कन्या भ्रूण हत्या: हमें बेटी को पराया धन और बेटे को कुल दीपक की मानसिकता से ऊपर उठने की जरूरत है। यह सोचा जाना भी आवश्यक है कि भ्रूण हत्या करके हम किसी को अस्तित्व में आने से पहले ही खत्म कर देते हैं। आज के दौर में बेटीयां बेटे से कमतर नहीं है। इस गलत परम्परा को रोकने के लिये हम सभी को मिलकर तेजी से अभियान चलाना होगा। सरकारी सहयोग की अपेक्षा हमें नही करनी चाहिये। इस मामले में कानून भी लाचार सा ही दिखता है। जाँच सेन्टरों के बाहर बोर्ड पर लिख देने से कि "भ्रूण जाँच किया जाना कानूनी अपराध है।"
क्या आप भी इस बहस में भाग लेना चाह्तें हैं तो हिन्दी लिखने के लिये नीचे दिये लिंक का प्रयोग करें और पोस्ट कर दें आपने विचार आज ही। आपना परिचय, फोटो, पता और फोन नम्बर जरूर देवें। यदि आपके पास भ्रूण हत्या से संबंधित कोई चित्र हो तो उसे भी भेज सकते हैं
आगे देखें - बहस : भ्रूण हत्या
सोमवार, 21 जुलाई 2008
भ्रूण जाँच किया जाना कानूनी अपराध है
प्रकाशक: Shambhu Choudhary Shambhu Choudhary द्वारा 8:37 am
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 विचार मंच:
हिन्दी लिखने के लिये नीचे दिये बॉक्स का प्रयोग करें - ई-हिन्दी साहित्य सभा