Translate

सोमवार, 9 जून 2008

ई-हिन्दी साहित्य सभा' द्वारा वर्ष 2008-09 का ब्लॉग पुरस्कार


ई-हिन्दी साहित्य सभा' द्वारा वर्ष 2008-09 के लिये श्रेष्ट ब्लॉगधारक/संचालक को 500/- रुपये की धनराशी (पाँच अलग व्यक्ति को अलग-अलग) से पुरस्कृत किया जायेगा। आप अपनी या किसी अन्य के ब्लॉग के विषय में यहाँ प्रविष्टी जमा करा सकते हैं । यहाँ जमा प्रविष्टियोँ में से ही पाँच व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जायेगा। -- शम्भु चौधरी

कुछ शर्तें:-
1.प्रविष्टियोँ जमा करने की अंतीम तारीख: 30.08.2008 है।
2.प्रतियोगियों को अपना पूरा परिचय,ई-मेल पता, फोन नम्बर देना अनिवार्य होगा।
3.जिस ब्लाग से आपकी प्रविष्टी जमा होगी, उस ब्लाग से जूड़ी सभी ब्लाग्स को एक ही माना जायेगा।
4.चुने हुये पाँच ब्लागधरकों में से एक को राष्ट्रीय विजेता घोषित किया जायेगा,
जिसका चयन तीन सदस्यों की एक टीम करेगी। उसे 'ई-हिन्दी साहित्य सभा' द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

2 विचार मंच:

हिन्दी लिखने के लिये नीचे दिये बॉक्स का प्रयोग करें - ई-हिन्दी साहित्य सभा

Udan Tashtari ने कहा…

बढ़िया है. करिये यह आयोजन, शुभकामनाऐं.

बेनामी ने कहा…

हिन्दी चिट्ठाकारी को बढ़ावा मिलगा - शुभकामनायें।

एक टिप्पणी भेजें