Translate

गुरुवार, 7 मई 2020

कोरोना का आतंक - मधु सिंह

कल शाम
आसमां भी बंटा था
तीन रंगों में

पूरी दुनिया की तरह
आसमां में भी दिखा
कोरोना का आतंक

कुछ बादल
उन शहरों की तरह दिखे
जहां ग्रीन जोन था
थोड़े उभरे, थोड़े खिले
एक दूसरे से हिल-मिल
पर बीच बीच में
बिजली की चमक से
लोगों को डराते

कुछ बादल
ऑरेंज जोन में
सिमटे थे एक ही जगह
कहीं उभार था
कहीं एकदम मटमैला आकाशी रंग

कुछ बादल
एकदम सपाट
वो रेड जोन में थे
एकदम डरे सहमे
कोई हलचल न थी उनमें
डर से बादलों का रंग
काला पड़ गया था

और इन सबके बीच
चांद चमक रहा था....मधु सिंह

0 विचार मंच:

हिन्दी लिखने के लिये नीचे दिये बॉक्स का प्रयोग करें - ई-हिन्दी साहित्य सभा

एक टिप्पणी भेजें