प्रश्न : भारत में बाबार को आने के लिए किसने निमंत्रण दिया?
grok ai ने दिया जबाब:
भारत में बाबर को आने के लिए निमंत्रण दिल्ली सल्तनत के शासक इब्राहिम लोदी के खिलाफ विद्रोह करने वाले कुछ स्थानीय शासकों और सरदारों ने दिया था। विशेष रूप से, राणा संगा (मेवाड़ के शासक) और दौलत खान लोदी (पंजाब के गवर्नर) जैसे लोगों ने बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित किया।
उनका उद्देश्य इब्राहिम लोदी की सत्ता को कमजोर करना और अपनी स्थिति को मजबूत करना था। इसके परिणामस्वरूप बाबर ने 1526 में पानीपत की पहली लड़ाई लड़ी और दिल्ली सल्तनत को हराकर मुगल साम्राज्य की नींव रखी।
0 विचार मंच:
हिन्दी लिखने के लिये नीचे दिये बॉक्स का प्रयोग करें - ई-हिन्दी साहित्य सभा