प्रशांत किशोर - जन सुराज अभियान -2
यह कहानी शुरू होगी बिहार से, पर रुकेगी नहीं बिहार तक.. प्रशांत किशोर
जुड़ने के लिए कॉल करें : 91216-91216
सवाल
एक बात प्रशांत किशोर जी को सार्वजनिक करना चाहिए कि इतने टेंट, गाड़ी, माइक, बैनर, शानदार सभागार बनाने की व्यवस्था, साथ में 200-300 आदमी के भोजन बनाने उनके सोने, नहाने बाथरूम की व्यवस्था, के लिए किस-किस राज्य के मुख़्यमंत्री, या राजनीति दल आपको पैसा दे रहा है?
आपने खुद यह बात कई सभा में की, कि आपको चुनाव जितने के लिये राजनीति दल करोड़ों में नहीं कई सो करोड़ों में धन देते थे.. आप यह भी सार्वजनिक करें कि आपने जो सर्विस राजनेताओं को चुनाव जितने के लिए दी या उपलब्ध कराई उसके एवज में जो धन मिलता था, उसके ऊपर आपने कितना GST, जमा किया और आयकर में कितना टैक्स भुगतान किया? आपने ये सारा धन कैसे लिया?
आप नैतिकता की बात करते हैं. बिहार को बनाने की बात करते हैँ, कहीं आप अनैतिक तरीके से प्राप्त धन का उपयोग किसी खास उद्देश्य के लिये तो नहीं कर रहें हैँ?
आपने बड़ी चालाकी से केजरीवाल को भ्रष्टाचार में लिप्त घोषित कर दिया.. आप मुझे बस इतना ही बता दें रोजाना आपके काफिले पर, ताम-झाम पर, सड़कों पर आपके पोस्टर, कहीं गाँधी जी के नाम पर अपना राजनीति एजेंडा तो पूरा करने में नहीं लगे हो आप? आपके ऊपर रिपोर्टिंग बिना किसी भेदभाव के जारी रहेगी...
जन सुराज अभियान पार्ट -1 इस लिंक को देखें
ये जब तीनों रास्ते बंद है -शिक्षा, भूमि और पूंजी, तो आप कितना भी मेहनत कर लें बिहार को गरीबी से कोई नहीं निकाल सकता।
यह दलितों का मंच नहीं है। 18/04/2023
जन सुराज कोई पिछड़ा समाज का अभियान नहीं है, यह दलितों का मंच नहीं है। यह सवर्णो का मंच नहीं है। यह किसी जाति विशेष का मंच नहीं है। यह बिहार के सर्वसमाज का मंच है। आपका, हमारा सबका मंच है। इसमें आपको किसी के पीछे नहीं चलना है, जो चलेगा, बराबरी में ही चलेगा। दल हम नहीं आप सब मिल कर बनाएंगे। आपका इस्तेमाल इस लिये अब तक होता रहा कि दल बनने में आपका कोई भागीदारी नहीं होती, जब कोई दल बन रहा है उसमें आपका मालिकाना हक नहीं है, तो जबतक आप पीछे चलिएगा, तो तब तक हमारा मन रहेगा तबतक आपको साथ रखेंगे, ज़ब मेरा मन नहीं होगा तब-तब आपके साथ धोखा होगा ही होगा, और कोई आदमी आपको कह रहा है कि हम आपके साथ धोखा नहीं करेंगे तो आपको झूठ बोल रहा है।
यह संभव ही नहीं जब हमको, अपने और आपके बच्चे में से एक को चुनना है तो आपके बच्चे को चून लेंगे। कभी नहीं चुनेंगे।
सवाल : भ्रष्टाचार कैसे खतम होगा?
17/04/2023
उत्तर : बहुत सवाल पूछा जाता है कि भैया भ्रष्टाचार, बिहार में कैसे खतम होगा? प्रशांत किशोर या किसी एक व्यक्ति से, या कोई एक क़ानून बना देने से भ्रष्टाचार नहीं सुधरेगा। आपने देखा अन्ना आंदोलन को, लोकपाल के नाम पर इतना बड़ा आंदोलन हुआ, सबको लागा कि बस अब लोकपाल आते ही भ्रष्टाचार खतम हो जाएगा। कुछ लोगों को लगा कि मोदी आई तो भ्रष्टाचार खतम हो जाई। मोदीजी प्रधानमंत्री है, कोई भ्रष्टाचार ख़तम नहीं हुआ, और जो इस आंदोलन में सक्रिय था, आज वह मुख्यमंत्री (#केजरीवाल @ArvindKejriwal) है, खुदे न अभी भ्रष्टाचार में जेल जा रहे हैँ।
"सवाल : आपने जो सर्विस राजनेताओं को चुनाव जिताने के लिए दी या उपलब्ध कराई उसके एवज में जो धन मिलता था, उसके ऊपर आपने कितना GST, जमा किया और आयकर में कितना टैक्स भुगतान किया? आपने ये सारा धन कैसे लिया?"
दुनिया में भ्रष्टाचार को खतम करने के लिये चार बातें की - दुनिया में इमानदारी का इंडेक्स जारी होता है कि कौन देश उनमें जो देश प्रथम चार-पांच पर आते हैं उन लोगों ने चार बातें लागू की।
1. अच्छे लोगों को जनप्रतिनिधि के रूप में चून कर लाना।
2. सत्ता और संसाधनों का विकेंद्रिकरण, जो पंचायती राज के मूल जो बात लिखी गई है कि जो पावर है ज़ब तक आप निचले स्थर पर नहीं देंगे, कोई सुधार नहीं होगा।
3. जन भागीदारी
4. तकनिकी का उपयोग।
गुजरात में फैक्ट्री लग रहा है और आपके बच्चे?
आपको लग रहा है नेता ठग रहा है, सब नेता यही भाषण देता हैं, हम अच्छे हैँ पीछे वाला ख़राब था। हम आपको दूसरी बात कह रहें, मान लीजिये जितना नेता है, सब अच्छा है। जिसने भी राज किया सबने अच्छा काम कर दिया। लालू जी ने कर दिया, नीतीश जी ने कर दिया, कांग्रेस ने भी बहुत विकास कर दिया। सबने जो काम कर दिया, उसको सही मान लीजिये, तब भी हमलोगों की जो दुर्दशा है वह आंख के सामने ही है।
सबके काम के बाद भी आज बिहार, देश का सबसे गरीब, सबसे पिछड़ा, सबसे अशिक्षित, सबसे ज्यादा भुखमरी और बेरोजगारी वाला राज्य है। इतनी सी बात आप को समझ में आ जानी चाहिए कि जिस रास्ते से चल कर आप पिछले 50 साल से चल रहें हैँ, उस रास्ते से आपका कल्याण नहीं होने वाला। अगर होना होता तो कोई तो सुधार देता, और आज तो लग रहा है, सब नेता ठग है, सब नेता अपराध कर रहा है, ऐसा नहीं है। आप जिस बात के लिए वोट दें रहें हैं, वह चीज आपको मिल रही है।
आपने, हमने, सबने पांच किलो अनाज पर मोदी जी को वोट दिया है, तो बिहार में कितना भी भ्रष्टाचार है, एक किलो चोरी कर के चार किलो अनाज तो आपको मिल ही रहा है।
आपने वोट दिया है, राममंदिर के नाम पर, बिहार में स्कूल बने, चाहे ना बने, फैक्ट्री लगे चाहे ना लगे, आयोध्या में राममंदिर तो बन ही रहा है न?
आपने वोट दिया है बिजली के नाम पर, बिजली बिल चाहे 6 हजार आये या आठ हजार, घर-घर बिजली आ ही गई न?
आपने वोट दिया है उज्जवला ने गैस सिलिंडर पर, भले ₹1250/- अब आपको भरना पड़ता है, गैस सिलिंडर आपको मिला कि नहीं?
आपने वोट दिया है जात के नाम पर तो आज घरे-घरे जात की चर्चा, जात के गिनती हो रही है न?
आपने वोट दिया है, मोदीजी का 56" का सीना देखकर, रोज सुबह-शाम आपको टीवी पर मोदी जी दिखाई देते हैँ कि नहीं?
आपने वोट दिया है गुजरात के विकास की कहानी सुनकर, तो गुजरात में फैक्ट्री लग रहा है और आपके बच्चे गुजरात में जाकर मजदूरी कर रहें हैँ कि नहीं?
तो जौन (जिस) बात पर आपने वोट दिया, वह आपको नहीं मिला तो हमको बता दीजिए। किस बात पर आपने वोट दिया जो अब तक आपको नहीं मिला, बताईए।
आपने, अपने बच्चों के पढ़ाई ओर रोजगार के लिए वोटें ही नहीं दिया तो आपका जीवन सुधरेगा कैसे?
यही बताने के लिए पैदल चल रहा हूँ। आपसे वोट नहीं मांग रहें, मेरे भाई, यदि आप अपने बच्चों की चिंता नहीं कीजिये तो, कोई दल, कोई नेता, आपके बच्चों की चिंता नहीं करने वाला। काहे करेगा.?
आज समस्या पढ़-लिख कर बेकार बैठा है-
15/04/2023
हमारे सामने 20-25 छोटे-छोटे बच्चे दौड़तें हैं, आधा से ज्यादा बच्चों के शरीर पर शुद्ध कपड़ा नहीं, बच्चों के पर में चप्पल नहीं है। आज समस्या आधा पेट* खा कर सो रहा है, आज समस्या पढ़-लिख कर बेकार बैठा है, लेकिन आपके शरीर आपके दिमाग़ में जाति-धर्म घुस गया है कि आपको अपने बच्चे की तकलीफ भी नहीं दिखाई दे रही। आपको घर में बैठा बेरोजगार लड़का नहीं दिख रहा है, आपको यहाँ से बैठे-बैठे चाइना दिख रहा है। यहाँ से पुलवामा-पाकिस्तान दिख रहा है, जो समाज अपने बच्चों के साथ नहीं खड़ा है वह क्या प्रशांत किशोर के लिये खड़ा होयेगा? कभी नहीं खड़ा होईयेगा, इसीलिए आपको हाथ जोड़ कर कहतें हैं, पहले अपने बच्चों के लिये खड़ा होइए। मेरे लिए नहीं, किसी दल के लिए नहीं, अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए खड़ा होइए।
एकबार संकल्प लीजिये कि, नेता के लिए नहीं, किसी जाति के लिए नहीं, किसी विचारधारा के लिये नहीं, एकबार अपने बच्चों के लिये वोट कीजिये, तभी बिहार सुधरेगा, नहीं तो इसको कोई नहीं सुधार सकता।
लोकसभा चुनाव 2024
प्रश्न : लोकसभा चुनाव 2024 में जन सुराज बिहार में 40 लोकसभा सीट पर क्या अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगी ?
उत्तर : यह तो हम अभी नहीं बता सकतें, कारण की मेरी यह यात्रा अभी कितने दिन चलेगी, यह मेरे बस में नहीं, यदि मैं बीमार नहीं पड़ा तो भी अभी 1.5 साल लगेगा.. इससे पहले कोई दल बना के चुनाव लड़ना संभव नहीं होगा.. हाँ यदि आप जो जन-सुराज के संस्थापक सदस्य कोई उम्मीदवार खड़ा करता है और हमारी मदद मांगता है तो जरूर की जाएगी.. लेकिन अभी दल बना कर जल्दीबाज़ी में चुनाव लड़ने की मेरी कोई योजना नहीं है।
आपका आत्मविश्वास ही खतम हो गया है।
15/04/2023
बिहार की कोई ऐसी समस्या नहीं है जो आपको पता नहीं, कोई नेता, कोई विद्वान, कोई व्यक्ति आकर कोई ऐसी बात आपको बिहार के बारे में बता सकतें जिसको आप जानते नहीं। सबको मालूम है कि यहाँ समस्या क्या है। सबलोग ये भी चाहतें हैं कि ये सुधार हो। लेकिन यह सुधर नहीं रहा। समस्या यह है कि यह सुधरेगा कैसे? और लोगों को उसका उपाय भी पता है। लोग रोज कह भी रहें हैं कि भईया जाति ख़तम हो जाएगा तो सुधर जाएगा। अच्छा आदमी हमलोग चुन देंगे तो सुधर जाएगा। लेकिन आप कर नहीं पा रहें, आपका आत्मविश्वास ही खतम हो गया है।
अभी जो जन सुराज के लिए जुड़ रहें हैं, वो समाज के लिए जुड़ रहें हैं ऐसा मैं नहीं मानता, आपमें से बहुत अच्छी भावना रखने वाले लोग भी है, लेकिन ज्यादातर आदमी, मुझे इस बात का एहसास है, ज्यादातर आदमी इसलिए जुड़ रहा कि 10 साल जो काम को उसने सुना है, उसको मालूम है कि इस आदमी को ओर कुछ आये ना आये, चुनाव जिताने आता है।
इसलिए कुछ आदमी उत्साह में, कुछ आदमी बैमन से ही सही लेकिन डर से कि कहीं कुछ नया खड़ा न हो जाए तो हम छुट न जायँ। इस बात का हमको अहसास है, लोग बड़ी-बड़ी बात कहतें हैं, समाज सुधारने के लिए, बिहार सुधारने के लिए, देश सुधारने के लिए। भैया हर आदमी देख रहा है कि अपना अवसर हमको तुरंत मिल जाए, जल्दी आगे बढ़ जायँ। हमसे ज्यादा लोग घबराहट में है। हम कह रहें हैं अभी पैदल चलने में दो वर्ष लगेगा, पर आदमी लोग जुड़ता है हमसे आकर कहता है भईया इसको जल्दी कीजिये। कल हमको विधयाक का टिकट दे दीजिये, 🤑🤑 परसो मंत्री बना दीजिये। और
आप समाज सुधार की बात कर रहें हैं, तो यह पूरा अभियान है यह नेताओं को गाली देने का अभियान नहीं है। यह जन आंदोलन भी नहीं है।यहाँ सब आंदोलन करनेवाले लोग बैठें हैँ। ये अपने अनुभव से आपको बताएँगे, पर मैंने जो जीवन में सीखा है, मेरा आंदोलनों में कोई यकीन नहीं।
जन सुराज ना दल नहीं है, यह कोई आंदोलन भी नहीं है।
15/04/2023
आप मानव सभ्यता के इतिहास को पढ़ियेगा तो पता चलेगा, पुरे विश्व के आंदोलनों के इतिहास में में एक फ़्रांस के आंदोलन को अपवाद के तौर पर आप हटा दीजिये, तो किसी आंदोलन से मानव सभ्यता का कोई सृजन नहीं हुआ है, आंदोलन से आप किसी को सत्ता से हटा सकतें हैं, आंदोलनों से आप बड़े से बड़े सल्तनत को उखाड़ सकतें हैं,
जैसा आपने देखा जेपी का आंदोलन हुआ, उससे आपने इंदिरा गाँधी की सत्ता को उखाड़ दिया। उससे नया भारत, नया बिहार नहीं बना। क्योंकि आंदोलन वह तेज़ हथियार है जिससे आप बड़े से बड़े वृक्ष को काट सकतें हैं, कितना भी तेज़ हथियार आपके पास हो, पौधे को पेड़ नहीं बना सकतें। सृजन का अपना एक समय है।
आप खेत में बीज डालतें हैं तो तीन महीने के बाद ही वो फसल होगा। इसलिये घबड़ाने से नहीं होने वाला, इसलिए मेरा आंदोलन में कोई यकीन नहीं। दस साल के कामों के अनुभव से मैंने इसकी एक परिकल्पना की है, जन सुराज ना दल नहीं है, यह कोई आंदोलन भी नहीं है। जन सुराज, समाज की मदद से एक नई व्यवस्था बनाने का प्रयास है।
बिहार के लोगों का दल हो। (14/04/2023)
194 Days हाजीपुर, लालगंज, जिला - वैशाली
जन सुराज क्या है, यह दल नहीं है, यह चुनाव लड़ने का अभियान नहीं है, यह कोई जन-आंदोलन भी नहीं है। मेरा आंदोलनों में कोई यकीन नहीं। मानव सभ्यता के इतिहास को आप पढ़ेंगे, तो आप जानेंगे कि फ्रांस के आंदोलन को अपवाद के रूप में आप छोड़ दें तो, किसी आंदोलनों से, किसी भी क्रांति से मानव सभ्यता का कोई भला नहीं हुआ। आंदोलन और क्रांति, लोगों को सत्ता से हटाने के लिये है, नई व्यवस्था बनाने के लिए नहीं है। आंदोलन एक तेज हथियार है, जिससे बड़े से बड़े वृक्ष को आप काट सकतें हैं, लेकिन कितना भी तेज़ हथियार होगा, उससे पौधे से वृक्ष नहीं बनाया जा सकता।
जन सुराज, ना एक दल है ना कोई आंदोलन, यह समाज की मदद से एक नई राजनीति व्यवस्था बनाने का एक प्रयास है। जिसमें दल तो बने, लेकिन उसे समाज के सही लोग मिलकर बनायेँ। कोई प्रशांत किशोर, कोई जाति का दल न हो। वो बिहार के लोगों का दल हो। 14/04/2023
बिहार के गौरव को वापस लाना है: (14/04/2023)
इसका नाम है जन सुराज, प्रशांत किशोर का सुराज नहीं है। नेता का बेटा बढ़िया स्कूल में पढ़ रहा है, आपका बेटा BA भी करेगा तो चपरासी बानेगा..आपके बच्चा पढ़-लिख कर घर में बैठा है, शरीर पर कपड़ा नहीं है, और आप जाति, धर्म, पुलवामा में लगे हैं। आप अपने लिये नहीं अपने बच्चों के लिये कुछ कीजिये..
यदि दम है तो यह भी बोलिए कि हमको अपने जाति का ही नेता चाहिए नहीं तो बोलिए "आपको अपने बच्चों के लिए रोजगार चाहिए कि पांच किलो अनाज चाहिए? आपको जाति चाहिए कि बच्चों के लिए शिक्षा चाहिए? आपको समझ में आये तो ठीक है, नहीं तो आप ऐसे ही रहेंगे। बिहार में किसी आदमी की हिम्मत नहीं की पैदल चलकर आपको जगा सके, पिछले 190 दिनों से पैदल चल रहा हूँ।
अभी एक-डेढ़ साल और पैदल चलूँगा.. नारा लगाएं जय बिहार -जय जय बिहार। यह नारा बिहार के गौरव को वापस लाना है.. बिहार के बच्चे आपके हमारे घर के लोग जब काम करने जातें हैं तो बिहार के बहार हमें गाली दिया जाता है.. यह धरती देवताओँ की धरती है.. यह नारा गूंजना चाहिए.. पुरे देश को सुनना चाहिए.. जिसको मेरे साथ चलना है हाथ मिलाएं, नहीं तो सोचते रहें। 14/04/2023🌹👌
गाँव की समस्या : 13-04-2023
प्रश्न :
1. बिहार में जंगली जानवरों की समस्या है।
खेती ही हमारी मुख्य आमदनी है।
2. गन्ना की समस्या है.. गन्ना 90% रिजेक्ट (घटोली) में तौला जाता है.. हम लाचारी में गन्ना उसी मिल को बेचना पड़ता है।
3. तीसरी समस्या है यहाँ क्रॉप्शन की समस्या है।
आपकी सोच का मैं कायल हूँ.. अच्छे लोग को सामने लाने का प्रयास कर रहें हैँ, पर समाज तो खुद बहुत भ्रष्ट हो चूका हो।
जबाब : अच्छे लोग के साथ सही लोग भी लगा है। हम मजबूत आदमी को नहीं खोज रहें हैं, यदि 100 में 1 आदमी अच्छा है तो बिहार में डेढ़ लाख तो अच्छे आदमी आज भी बचे हैं न? पुरे बिहार को 1500 लोग ही चलाते हैं.. यदि मेरी यात्रा से 15000 अच्छे और सही आदमी मिल जाय तो हम सफल हो सकतें हैं।
पेड़ की टहनी की बात करने समस्या नहीं सुलझेगी, पेड़ के जड़ की बात करनी होगी।
हमलोगों ने गुजरात के आदमी को 40 में 39 सीट दिए जिसको शुरू में हम जानते तक नहीं थे, फिर वह धर्म के नाम पर वोट माँगा, देने लगे, अब तो 100 में 50 आदमी मोदीजी को वोट देने के लिए पागल है, मानो इनका धर्म ही कोई लूट के ले जायेगा, यदि मोदी जी को वोट नहीं दिया तो, जो मोदी को वोट नहीं देना चाहते, उनको लालटेन की रोशनी में ही रास्ता दीखता है, कभी आपको राममंदिर दिखने लगता है, कभी पुलवामा, आप अपने बच्चों के साथ खड़े ही नहीं, आप हमारे साथ खड़े होंगे? किसको मुर्ख बना रहें हैं.. पहले अपने बच्चों के लिए तो वोट डालिये, वोट देने के समय आपको सब आ कर बोलेंगे, पाकिस्तान पिछवाड़े में आ गईल बाड़े, मोदीजी को वोट देवो.. सब भूल जाइए बच्चोवा के स्कूल को, शिक्षा के, रोजगार के। उद्योग गुजरात में लगी, और बिहार के लोग वहाँ मजदूरी कर के ख़ुश..
रही बात पदयात्रा के खर्च की बात, तो समझ लीजिये, पैसा लगता है, हेलीकाप्टर पर चलने में, भीड़ जुटाने में, विज्ञापन देने में, हम तो पैदल चल रहें हैँ, ना भीड़ जुटाने में मेरी कोई इच्छा है, ना ही कोई विज्ञापन देने में। जो लोग मुझे पैसा दे रहा है वह क्यों देगा मुझे पैसा? बिहार में बचा ही क्या जो लोग हमको पैसा देगा, हम उनका काम करतें हैं, उसका पैसा मुझे मिलता है।
आपको घर में बैठा बेरोजगार लड़का नहीं दिख रहा है, आपको यहाँ से बैठे-बैठे चाइना दिख रहा है। यहाँ से पुलवामा-पाकिस्तान दिख रहा है, जो समाज अपने बच्चों के साथ नहीं खड़ा है वह क्या प्रशांत किशोर के लिये खड़ा होयेगा? 15/03/2023
बिहार में फैक्ट्री क्यूँ नहीं
जानते हैं बिहार में फैक्ट्री क्यूँ नहीं? मोदीजी चाहतें ही नहीं कि यहाँ फैक्ट्री लगे, देखते नहीं गुजरात में ही उनका सारा फोकस है.. आप यह बात न समझ रहें हैँ, ना समझने की कोशिश कर रहें हैं.. बिहार में विकास हो जाएगा तो सबसे सस्ता लेबर इनको मिलेगा कैसे? 10 हजार 12 हजार में आपके बच्चे गुजरात जा कर काम कर रहें हैं, और वहाँ से बना उत्पादन, बिहार में बेचा जाता हैं। जो काम अंग्रेज कर रहें थे वही काम तो ये सब नेता कर रहें हैं, अंग्रेज भी यही करते थे, लेबर, कपास यहाँ का, फैक्ट्री विदेश में, कपड़ा बना कर फिर हमें ही बेचना.. आप ज़ब तक समस्या को जड़ से नहीं काटेंगे, कितना भी आप प्रयास कर ले बिहार की गरीबी कोई नहीं दूर कर सकता.. आप जिनको जाति, धर्म, पुलावामा के झांसे में वोट दे रहें हैं, आगे भी ऐसे ही देते रह जायेंगे। हर पांच साल में ये लोग कोई नया मुद्दा लाएंगे, 10-15 दिन उस मुद्दे में उलझायेंगे, फिर पांच साल आपकी समस्या गौण रह जाएगी.. आपने वोट ही जब दिया हिन्दू-मुस्लिम पर, जाति पर, राममंदिर पर तो आपको दूसरी उम्मीद करनी भी नहीं चाहिए। फैक्ट्री, स्कूल, शिक्षा, गली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य ज़ब आपकी समस्या ही नहीं तो इसमें नेता का क्या दोष? लोकसभा में वोट धर्म के नाम पर, पाकिस्तान के नाम पर मोदीजी वोट ले जायेंगे, विधानसभा में जाति, पाती.. नाती.. पोता.. तो खिचड़ी ही न मिलेगी बच्चों को शिक्षा तो मिलने से रही। स्कूल में खिचड़ी, कॉलेज में डिक्री.. फिर 10 हजार की नौकरी गुजरात में, बंगलौर, दिल्ली में, यही आपके भाग्य में लिखा है, तो नेता को गाली देने से क्या होगा?