भूख
कविताओं को लिख-लिख रखता जाता
कोई पढ़ता या नहीं पढ़ता,
खुद ही पढ़ता जाता हूँ ।
कुछ तकिये के नीचे,
कुछ बिस्तर से दबी पड़ी,
कुछ डाकों में खो जाती...तो कुछ
सम्पादक के घर सो जाती थी।
एक कविता जब बिकती बाजार में,
तब कुछ भूख मिटाती थी।
शम्भु चौधरी
कविताओं को लिख-लिख रखता जाता
कोई पढ़ता या नहीं पढ़ता,
खुद ही पढ़ता जाता हूँ ।
कुछ तकिये के नीचे,
कुछ बिस्तर से दबी पड़ी,
कुछ डाकों में खो जाती...तो कुछ
सम्पादक के घर सो जाती थी।
एक कविता जब बिकती बाजार में,
तब कुछ भूख मिटाती थी।
शम्भु चौधरी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें