हम सब मिल एक कविता बनायें,
जिसे देश भर के बच्चे,
मिल एक साथ में गायें।
चंदामामा को ले गोदी
उसको खूब खिलायें
दूध-पतासा चम्मच भर-भर
उसको खूब पिलायें।
बहुत हो गया
"टिंकल-टिंकल"
अपने गीत बनाये।
मम्मी-पापा को भी,
आगे बढ़ ऐसी बात बतायें।
रोज-रोज जब सुनना पड़ता है,
संस्कार के ताने,
उनसे पूछो
किसने दिये किताबों में,
छिपा-छिपा के दाने।
शम्भु चौधरी, एफ.डी. - 453, साल्टलेक सिटी, कोलकाता- 700106
सुन्दर.
जवाब देंहटाएंशंभू जी, शुक्रिया. बेहतरीन कविता, उम्दा लेखन-मुकुंद
जवाब देंहटाएं09914401230