रविवार, 8 जून 2008

बन्धन

किताबों के पन्नों में,
धागे के बंधन में,
सहारा सिर्फ इतना सा,
भावना का, विचारों का,
रिश्ते जुड़ते हैं, टूटते हैं,
बनते और बिगड़ते हैं;
टूटता है दिल अपना
कुछ खुद टूटते हैं,
कुछ तोड़ दिये जाते हैं,
मैं तो दोषी सिर्फ इतना ही,
शब्दों को तोड़ता नहीं
जोड़ता हूँ।
-शम्भु चौधरी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें