शनिवार, 7 नवंबर 2020

जो बाइडेन A sleepy Joe...

बधाई!!!

डोनाल्ड ट्रम्प जिसे ‘sleepy Joe’ कहते हैं। आज वह चंद घंटों के बाद ही अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनने की तैयारी कर रहे होगें।  
अमेरिका का अगला 
राष्‍ट्रपति बनने के करीब
"जो बाइडेन"
सन् 1942 में जन्मे जो बाइडेन का गृहनगर, स्क्रैंटन जहां  वे ग्रीन रिज पड़ोस में पले-बढ़े । वे बचपन से ही काफी साहसी हैं। उनके लड़कपन के पलायन में एक गर्म कोयले के ढेर पर चढ़ना और भारी मशीनरी के नीचे भागना शामिल था। 
बिडेन को हकलाने की भी आदत है, उनके स्कूल के एक शिक्षक ने उनका मजाक उड़ाने के लिए ‘‘बीआई ब्लैक ब्लैकबर्ड’’ नाम गढ़ा। बिडेन ने इस अपमान को बहादुरी से समना किया और अच्छे से बोलना सिख लिया ।